संभल, मई 12 -- बिजली विभाग में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 30 लाख की ठगी करने के आरोपी जेई विजयपाल सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी जेई पर नौकरी के नाम पर ठगी करने समेत नलकूपों के कनेक्शन लगवाने समेत ऑनलाइन बिल जमा कराने के नाम पर भी ठगी करने के कई मुकदमें दर्ज हैं। कोतवाली पुलिस ने पकड़े गए जेई के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रविवार को जेल भेज दिया गया। रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक अनुकृति शर्मा ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि कोतवाली बहजोई के गांव लहरावन निवासी महावीर यादव ने 30 अगस्त 2024 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कोतवाली क्षेत्र के गांव नरौदा निवासी विजयपाल सिंह हाल निवासी आवास विकास चन्दौसी ने चार वर्ष पहले बिजली विभाग में टीजी-2 पद पर उसकी व उसके भाई की नौकरी लगवाने के नाम पर 20 लाख रुपये ठग लिए थे। काफी समय बाद भी जब नौकरी नहीं ल...