लखनऊ, जून 18 -- लखनऊ। इन्दिरानगर पुलिस ने संविदा पर नियुक्ति कराने का झांसा देकर सवा लाख रुपये हड़पने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया है। मुकदमे में आरोपित की पत्नी भी शामिल है। जिसकी तलाश की जा रही है। इंस्पेक्टर सुनील तिवारी ने बताया कि प्रतापगढ़ निवासी आकृति सिंह ने 24 मई 2024 को धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें गोण्डा तरबगंज निवासी रज्जब अली और उसकी पत्नी खुशबू बानो आरोपी है। इंस्पेक्टर के मुताबिक आकृति के भाई की सरकारी विभाग में संविदा पर नियुक्ति कराने का झांसा देकर आरोपितों ने सवा लाख रुपये लिए थे। नौकरी नहीं मिलने पर रुपये वापस करने को भी आरोपित तैयार नहीं थे। इंस्पेक्टर ने बताया कि बताया कि रज्जब अली बुधवार सुबह माही मेडिकल स्टोर के पास से पकड़ा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...