गुड़गांव, नवम्बर 21 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। नौकरी के नाम पर ऑनलाइन ठगी का एक और मामला सामने आया है। साइबर ठगों ने एक व्यक्ति को कंपनी में सर्विस और ऑनलाइन डॉक्यूमेंटेशन के नाम पर झांसा देकर उनसे 5 लाख 65 हजार रुपये की धोखाधड़ी की है। शिकायतकर्ता अभिषेक पंचोली ने पुलिस थाना साइबर दक्षिण में बताया कि अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें टोटो कंपनी की सर्विस में ऑनलाइन डॉक्यूमेंटेशन का काम दिलाने का लालच दिया। नौकरी के नाम पर अलग-अलग शुल्क और प्रक्रियाएं बताकर ठगों ने उनसे चरणबद्ध तरीके से कुल Rs.पांच लाख 65 हजार रुपये की ठगी कर डाली। जब उन्हें धोखाधड़ी का एहसास हुआ, तो उन्होंने पुलिस से संपर्क किया। साइबर अपराध पुलिस अब अज्ञात आरोपियों की पहचान करने और उनके बैंक खातों एवं डिजिटल का पता लगाने के लिए मामले की गहन जांच कर रही है। पुलिस ने नागरिक...