गोरखपुर, जून 29 -- घघसरा,हिन्दुस्तान संवाद। सहजनवा थाना क्षेत्र के एक गांव की विवाहिता को नौकरी दिलाने के नाम पर पड़ोस के गांव का युवक पुणे गया और तीन साल दुष्कर्म करता रहा। गर्भवती होने के बाद जबरन गर्भपात भी कराया। इस दौरान आरोपित ने सहयोगियों के साथ भी संबंध बनाना चाहा महिला के विरोध करने पर उसे मारपीट कर घायल कर दिया। विवाहिता ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। महिला ने दिए तहरीर में बताया उसकी शादी 2017 में खजनी थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक के साथ हुई थी। इस दौरान एक बच्चा भी पैदा हुआ। पति से विवाद होने के बाद वह मायके में रहने लगी थी। इसी दौरान पड़ोसी गांव का एक युवक 2019 में नौकरी दिलाने के नाम पर पुणे ले गया। वहां पर उसने जबरन दुष्कर्म कर वीडियो बना लिया। इसके बाद धमकी देकर दुष्कर्म करता रहा। इस दौरान वह ...