मेरठ, फरवरी 28 -- मेरठ, प्रमुख संवाददाता। नौकरी का झांसा देकर लोगों को विदेश भेजने वालों पर शासन और पुलिस-प्रशासन ने शिकंजा कस दिया है। हाल ही में अमेरिका द्वारा अवैध प्रवासियों को वापस भेजने के बाद यह कार्रवाई शुरू की गई है। मेरठ जोन में पुलिस को ऐसे पुराने मामलों में गिरफ्तारी सुनिश्चित करने, नए मामलों में तुरंत मुकदमे और गिरोह चलाने वालों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। जिला पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है। अमेरिका ने हजारों अवैध प्रवासियों को देश से बाहर कर दिया। काफी भारतीय वापस भेजे गए। केंद्र सरकार और यूपी सरकार ने कार्रवाई के आदेश दिए हैं। लोगों को विदेश में नौकरी का झांसा देकर और अवैध तरीकों से विदेश भेजने वाले ट्रैवल एजेंट देशभर में सक्रिय हैं। कुछ रकम लेने के बाद लोगों को विदेश भेजा जाता है और पहुंचने पर पता चलता है दस्तावेज फ...