शामली, अक्टूबर 6 -- नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित अमित निर्वाल निवासी मुंडेट कला ने आरोप लगाया है कि सुशील कुमार निवासी मुण्डेट कला ने स्कूल में नौकरी लगवाने का झांसा देकर उनसे और उनके परिचितों से लाखों रुपयों की ठगी की है। पीड़ित अमित के अनुसार, सुशील का घर पर पहले से आना-जाना था और वह बढ़ई का काम करता था। नौकरी की बात कहकर उसने अमित की मुलाकात अंकित कुमार निवासी ग्राम गगौर से कराई। अंकित ने जिले के विभिन्न स्कूलों में क्लर्क और चपरासी के पद पर नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया। शुरुआत में अंकित ने क्लर्क पद के लिए प्रति व्यक्ति 5 लाख रुपये और चपरासी पद के लिए 3 लाख रुपये सिक्योरिटी के रूप में मांगे। अमित निर्वाल ने अपने परिचित अमरजीत निवासी ग्राम हरड़ फतेहपुर और दीपक निवासी ग्राम मुण्डेट कला को भी इसकी ज...