हरिद्वार, जनवरी 27 -- हरिद्वार, संवाददाता। दिल्ली की एक युवती ने शिवालिक नगर निवासी युवक पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है । आरोप है कि उसकी अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर जेवर और पैसे हड़प लिए गए। हरकत में आई रानीपुर पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस को दी गई शिकायत में दिल्ली के महरौली की रहने वाली युवती ने बताया कि वह वर्ष 2021 से एक मैनपॉवर कंसलटेंट कंपनी में कार्यरत है। शिवालिक नगर के एक जिम में उसकी मुलाकात ललित कुमार खारी उर्फ रॉबिन से हुई थी, जिसने उसे फॉलो करना शुरू कर दिया था। आरोप है कि 2022 में खुद को फैक्ट्री स्वामी बताते हुए रॉबिन ने उसे आकर्षक नौकरी दिलाने का झांसा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...