मथुरा, नवम्बर 13 -- थाना गोविंद नगर के अंतर्गत एक युवती विगत दिनों अचानक गायब हो गयी। उसके पिता ने नामजद के खिलाफ ऑनलाइन नौकरी लगवाने का झांसा देने के बाद बहला कर ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्जकर मामले की जांच कर युवती बरामद करने में जुट गयी है। गोविंद नगर थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी व्यक्ति ने थाने में तहरीर दी। इसमें आरोप लगाया कि उसकी 20 वर्षीय बेटी पांच नवंबर को अचानक गायब हो गयी थी। देर शाम तक उसके वापस न आने पर परिजनों को चिंता हुई तो उसकी सभी जगह तलाश की लेकिन कहीं नहीं मिली। बाद में पता चला कि पांच नवंबर को एक युवक ने बेटी को नौकरी लगवाने के बहाने बुलाया था। इसके बाद वह गायब हो गयी। आरोप है कि युवक उसकी बेटी को अपने साथ ले गया। आरोपी ने खुद को प्रॉपर्टी डीलर बताकर युवती को ऑनलाइन नौकरी देने का ल...