गुड़गांव, अप्रैल 30 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। जालसाजों ने पार्ट टाइम जॉब का ऑफर देकर युवती से एक लाख 64 हजार रुपए की चपत लगा दी। शिकायत मिलने पर पुलिस ने साइबर थाने में मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी। पटेल नगर में रहने वाली अंजली कुमारी ने बताया कि बीती 18 अप्रैल को उसके पास पार्ट टाइम काम करने का ऑफर आया। साइबर ठगों ने अंजली कुमारी को एक टॅास्क पूरा करने पर 150 रुपये देने की बात कही। पांचवां टास्क आया तो साइबर ठगों ने 1000 रुपये लगाने के लिए कहा। जब युवती ने 1000 रुपये लगाए तो उसके बैंक खाते में 1410 रुपये डाल दिए। इसके बाद टास्क पूरा करने के लिए सात हजार रुपये निवेश करने के लिए कहा गया। युवती द्वारा सात हजार रुपये निवेश करने के बाद 44 हजार रुपये निवेश कराए। साइबर ठगों ने इसके बाद भी युवती से 48 हजार रुपये और 65 हजार रुपये निवेश क...