मेरठ, नवम्बर 9 -- थाना जानी क्षेत्र में नौकरी का झांसा देकर एक महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि लोहियानगर निवासी शादाब उर्फ फैसल ने महिला को होटल बुलाकर नशीला पदार्थ पिलाया और दुष्कर्म किया। होश आने पर आरोपी ने महिला का अश्लील वीडियो बनाकर धमकाया कि अगर उसने शिकायत की तो वीडियो वायरल कर देगा। पीड़िता ने किसी तरह घर पहुंचकर परिजनों को घटना बताई और थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता का आरोप है कि थाना पुलिस अब उस पर समझौते का दबाव बना रही है। महिला ने यह भी बताया कि आरोपी का जीजा, जो खुद को पत्रकार बताता है, उसे धमकियां दे रहा है। पीड़िता ने शनिवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...