नई दिल्ली, अप्रैल 27 -- नाबालिग लड़की को एक कंपनी में नौकरी लगवाने का झांसा देकर दो लड़कों ने रेप किया। आरोप है कि दोनों युवक किशोरी को एक होटल में लेकर गए और इस घटना को अंजाम दिया। रुड़की में हुई इस शर्मसार घटना के बाद पीड़िता के पिता की तहरीर पर शनिवार को आरोपी युवकों के खिलाफ पुलिस ने दुष्कर्म व पोस्को ऐक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता के पिता ने तहरीर में बताया कि 24 अप्रैल को उसका परिवार खेत पर गया हुआ था। आरोप है कि गांव के दो युवकों ने उसकी पुत्री को आधार कार्ड लेकर अपने घर बुलाया। आधार कार्ड में उम्र बढ़वाकर एक कंपनी में नौकरी लगवाने का झांसा दिया। आरोप है कि दोनों युवकों ने नाबालिग को चाकू दिखाते हुए होटल में चलने को कहा। होटल नहीं जाने पर भाई को जान से मारने की ध...