कन्नौज, नवम्बर 5 -- कन्नौज, संवाददाता। दो बेटियों की सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर सरकारी कर्मचारी ने पिता से पांच लाख की ठगी कर ली। इतना ही नही दाेनो को फर्जी नियुक्ति पत्र भी दे दिए। जब नियुक्ति पत्र लेकर दोनो ज्वाइन करने पहुंची तो पता चला कि यहां कोई नियुक्ति ही नहीं हुई। मामले में पीड़ित ने उपभोक्ता फोरम मे तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पर आरोप लगाते हुये मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव मित्रसेनपुर निवासी श्यामबाबू पुत्र स्व छोटेलाल ने कोतवाली में तहरीर देते हुये बताया कि उपभोक्ता फोरम कन्नौज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर तैनात पड़ोसी गांव मधुपुर निवासी अनुज कुमार पुत्र रामप्रकाश से श्यामबाबू की जान पहिचान है। अनुज कुमार ने पांच साल पहले विभाग में नौकरी के लिये पद रिक्त ह...