बागपत, जून 26 -- साइबर अपराधियों पर पुलिस ने शिकंजा कसा है, लेकिन साइबर अपराधी पुलिस के चक्रव्यूह को भेदने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। साइबर अपराधियों ने युवाओं को नौकरी दिलवाने का झांसा देकर ठगी करने का नया तरीका निकाला है। आरोपी घर बैठे अच्छी कमाई का झांसा देकर युवाओं को निशाना बनाते हैं। जिलेभर में इस तरह के 20 से अधिक मामले प्रकाश में आ चुके है। साइबर अपराधी युवाओं को अपने जाल में फंसाते हैं। अच्छी नौकरी और वर्क टू होम के प्रलोभन साइबर अपराधी युवाओं को देते हैं। कुछ दिनों तक कोई भी काम दिलाकर युवाओं के खातों में एक हजार से दो हजार रुपये की नगदी डाल देते हैं, लेकिन इसके बाद जब युवाओं को आरोपियों पर भरोसा हो जाता है तो आरोपी उनसे खातों से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर रुपये उड़ा लेते हैं। पिछले कुछ दिनों से इस तरह के मामले अधिक प्रकाश...