मुजफ्फरपुर, नवम्बर 29 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी का रैकेट संचालित करने वाले चार नेपाली नागरिकों की जमानत अर्जी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट ने खारिज कर दी है। इसमें नेपाल के काबे जिले का सुजन दुनगाना, दैलख जिले का हेमराज मल्ला, रामेछाप जिला का यशराज तमांड एवं तन्हू राज्य मडंटि जिला का भरत अधिकारी शामिल है। इन सभी को 23 नवंबर को अहियापुर थाना की पुलिस ने कोल्हुआ पैगंबरपुर से गिरफ्तार किया था। ये चारों अभी जेल में बंद हैं। नेपाल के मोहतरी राज्य मधेश प्रदेश जिला के गोसल्ला थाना के औराही नगरपालिका-एक के रंजीत कापड़ ने 23 नवंबर को अहियापुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी। इसमें कहा था कि इन चारों आरोपितों ने नौकरी का झांसा देकर कोल्हुआ पैगंबरपुर के राहुल कुमार के मकान पर बुलाया। ये लोग बैरिया स्थित संतोष कुमार के मक...