चित्रकूट, दिसम्बर 21 -- चित्रकूट। संवाददाता वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नौकरी दिलाने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले शातिर को शिवरामपुर चौकी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शातिर पिछले करीब डेढ़ माह से फरार चल रहा था। वह युवक को लखनऊ लिवा जाकर वहां कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया और बेहोश होने पर उसका पैसा, फोन, घडी आदि लेकर भाग निकला था। शिवरामपुर चौकी क्षेत्र के चकला गुरुबाबा निवासी प्रभाकर प्रसाद ने बीते छह नवंबर को कोतवाली कर्वी में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। बताया कि राजकुमार उर्फ दीपक पटेल निवासी कस्बा शिवरामपुर ने उसे भरोसा दिया कि वह वंदे भारत एक्सप्रेस में सुपरवाइजर के पद पर लखनऊ में उसकी नौकरी लगवा देगा। नौकरी के नाम पर 58750 रूपये सिक्योरिटी के रूप में जमा करना पड़ेगा। जिसमें उसे लैपटॉप, जूते, ड्रेस व सिम कार्ड मिलेगा। ...