गुड़गांव, अक्टूबर 3 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। व्हाट्सऐप ग्रुप से जोड़कर पार्ट टाइम नौकरी का ऑफर देकर ठगी करने वाले गिरोह के दो जालसाजों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता ने बताया था कि उसे व्हाट्सऐप पर घर बैठे पार्ट टाइम नौकरी का लालच दिया गया। ऐप के माध्यम से टास्क पूरा करने और रुपये निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर धोखाधड़ी की गई। शिकायत मिलने पर थाना साइबर अपराध दक्षिण, गुरुग्राम में मामला दर्ज किया गया। सहायक पुलिस आयुक्त प्रियांशु दीवान के नेतृत्व में निरीक्षक नवीन कुमार की टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गुरुवार जयपुर से काबू किया। आरोपियों की पहचान जयपुर निवासी 27 वर्षीय कृष्ण कुमार और 27 वर्षीय जगदेव कुमार के रूप में हुई। जांच...