वाराणसी, जनवरी 24 -- नोएडा/ वाराणसी। सेक्टर-63 थाना पुलिस ने साइबर अपराधियों के गिरोह से जुड़े तीन शातिरों को शनिवार को गिरफ्तार किया। वाराणसी निवासी तीनों आरोपी नौकरी दिलाने का झांसा देकर लोगों के बैंक खातों से रकम ट्रांसफर कराते थे। धोखे से उस रकम को निकलवा लेते थे। पुलिस आरोपियों के अन्य साथियों को खोजने में जुटी है। सेंट्रल नोएडा जोन के एडीसीपी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि एक रैपिडो चलाने वाले युवक ने पुलिस को सूचना दी कि कुछ युवक उनके संपर्क में हैं। वह उसके खाते में रुपये मंगवाते हैं और उन्हें डेबिट कार्ड के जरिये निकलवा लेते हैं। पूर्व में 95 हजार रुपये खाते में ट्रांसफर कराकर निकलवा चुके हैं। अब 60 हजार रुपये खाते में आए हैं और निकलवाने के लिए बुला रहे हैं। तीनों की पहचान वाराणसी के फूलपुर के सिसवां गांव निवासी आयुष पांडेय, प्रि...