संभल, नवम्बर 19 -- मढ़न। असमोली थाना क्षेत्र के गांव खाबरी भोला निवासी एक महिला को नौकरी का झांसा देकर 4 लाख की ठगी कर ली। महिला द्वारा रुपये मांगने पर युवक ने महिला को धमाका शुरू कर दिया। पीड़िता ने एसपी को पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के गांव खाबरी भोला निवासी लक्ष्मी देवी को गुमराह कर करीब 1 माह पहले पवन कठैरिय गांव मुल्हेटा थाना बहजोई ने आगंनबाड़ी मे नौकरी लगवाने, कालोनी दिलवाने, सिलाई सेंटर खुलवाने व एक्सीडेन्टल बीमा दिलवाने के नाम पर चार 4 लाख रूपये हड़प लिये। पीड़िता ने लोगों से रुपये एकत्र कर युवक को फोन पे व अन्य माध्यम के द्वारा युवक के खाते में डलवाये है। जब पीड़िता को बाद में पता चला कि युवक अन्य लोगों से भी गुमराह कर रुपये हड़पता चला आ रहा है। पवन की कई लोगो की गैंग...