घाटशिला, अगस्त 27 -- पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला और जमशेदपुर के गोविंदपुर में मंगलवार को छापेमारी कर पुलिस ने नौकरी के नाम पर बंधक बनाए गए 355 युवकों को मुक्त कराया। गोविंदपुर के भोला बगान से मंगलवार रात 200 से ज्यादा, जबकि घाटशिला के दाहीगोड़ा से 155 युवाओं को मुक्त कराया गया। यह कार्रवाई तब की गई, जब एसएसपी को सूचना मिली कि दोनों जगहों पर युवाओं को बंधक बनाकर काम कराया जा रहा है। पहले घाटशिला फिर गोविंदपुर में कार्रवाई की गई। युवकों से तीन-चार माह से बिना वेतन काम कराया जा रहा था। नौकरी देने के नाम पर उनसे हजारों रुपये भी लिए गए थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गोविंदपुर में युवाओं को रिया इंटरप्राइजेज रॉयल हेल्थ केयर नामक कंपनी के कार्यालय के एक कमरे में बंद कर रखा गया था। उन्हें काम कराने के बाद सैलरी भी नहीं दी जाती थी। इतना ही नहीं, ...