जौनपुर, नवम्बर 16 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के गोंदालालपुर निवासी पंकज कुमार ने शनिवार को पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया। आरोप लगाया कि अपने छोटे भाई सचिन बिंद को विद्युत विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर पद पर नौकरी दिलाने के लिए सराय परशुराम बेलहरामऊ निवासी विनोद कुमार व बक्शा दक्षिण पट्टी निवासी विक्रम को एक लाख रुपए दिया था। पैसा ऑनलाइन और नकद के माध्यम से दिया गया था। जब नौकरी नहीं लगी तब पैसा मांगने लगा। तब आरोपी टाल मटोल करने लगे। जान से मारने की धमकी दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार पांडेय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर विनोद कुमार, विक्रम कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है जांच पड़ताल हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...