देवरिया, नवम्बर 18 -- महदहा(सलेमपुर), हिन्दुस्तान संवाद। आयुष भंडार में सिविलियन पदों पर भर्ती कराने के नाम पर एक युवक ने अलग-अलग क्षेत्रों के आठ लोगों को झांसे में लेकर उनसे 23 लाख रूपये ऐंठ लिए। पुलिस ने मामले में अलग-अलग जगहों के आठ लोगों की तहरीर पर दो जालसाजों के विरुद्ध जालसाजी समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम इंदौली निवासी रामजी गुप्ता के दो बेटे रंजीत और राहुल जनपद लखीमपुर निवासी अविनाश गुप्ता व नितेश गुप्ता, जिला के तरकुलवा थाना क्षेत्र निवासी आशीष जायसवाल, गाजीपुर जिला दुल्लहपुर निवासी अरविंद कुमार गुप्ता व अनुपम गुप्ता और गोरखपुर के चौरी चौरा निवासी परमानंद गुप्ता से एक जालसाज ने आर्मी के आयुष्मान सिविलियन भर्ती का फर्जी विज्ञापन भेज कर अपने बातों में फंसा लिया और करीब 23 लाख रुपए ठग लिए। पी...