आगरा, अक्टूबर 30 -- डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के संस्कृति भवन में 'ओपन क्लास' का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों को अपने निर्धारित पाठ्यक्रम के अलावा भी विभिन्न विषयों पर व्याख्यान दिए जाएंगे। ताकि उनकी सोच का दायरा और ज्यादा व्यापक हो सके। साथ ही कार्यक्रम के तहत मिलने वाले ज्ञान के आधार पर वे अपने जीवन में और अधिक सफल बन सके। इस मौके पर इंस्टीट्यूट ऑफ होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट के प्रो. लवकुश मिश्रा की पुस्तक का विमोचन भी हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कुलपति प्रो. आशु रानी ने छात्रों से कहा कि देश को विकसित बनाने का प्रण लें। साथ ही संकल्प लें कि नौकरी करने वाले नहीं, नौकरी देने वाले बनेंगे। प्रो. लवकुश मिश्रा की ओर से शुरू किए गए कार्यक्रम के तहत पहली ओपन क्लास स्वदेशी, स्वावलंबन एवं समृद्धि विषय पर आयोजित क...