कानपुर, नवम्बर 7 -- मिट्टी में रचा-बसा हुनर जब आकार लेता है तो न सिर्फ कला बल्कि आत्मनिर्भरता की कहानी भी बनती है। इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए उप्र खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के तत्वावधान में शुक्रवार को मंडलस्तरीय माटी कला उत्पाद प्रदर्शन एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मंडल के विभिन्न जिलों से आए कलाकारों ने मिट्टी से निर्मित उत्कृष्ट उत्पादों का प्रदर्शन किया। उद्घाटन कर विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की इच्छा है कि युवा केवल नौकरी पाने वाले नहीं, बल्कि रोजगार देने वाले बनें। माटी कला बोर्ड के माध्यम से गांवों में रोजगार सृजन के जो प्रयास हो रहे हैं, वह ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नया बल दे रहे हैं। अध्यक्षता खादी ग्रामोद्योग महासंघ के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता व संचालन परिक्षेत्रीय अधिकारी अशोक शर्मा ने किया। उत्...