लखीमपुरखीरी, नवम्बर 23 -- कस्बे के करीबी गांव सरैया बरतेर निवासी युवक ने अपनी प्रेमिका के साथ गुरुग्राम में ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी। शनिवार को गुरुग्राम से युवक का शव गांव लाया गया। शव देखकर परिजन बेहाल हैं। उनका कहना है कि घर से नौकरी करने बेटा इतनी दूर गया था। वह तो वापस नहीं आया, उसकी लाश उनके सामने पड़ी है। गांव निवासी आशीष राज ने बताया कि उसके बड़ा भाई सर्यूदेव राज की शादी नहीं हुई थी। डेढ़ माह पहले वह गुरुग्राम में नौकरी करने के लिए बोल कर गया था। वह किसी फैक्ट्री में काम करने लगा था। वहां पर पहले से गांव निवासी निशा पत्नी ललित अपने तीन बच्चों व पति के साथ रहती थी। नीशा करीब छह माह पूर्व अपने परिवार समेत मजदूरी करने गई थी। वहां उसके परिजन भी काम करते थे निशा का मायका बिहार के पटना में था। उसका परिवार भी गुरुग्राम में साथ ही मे...