लखनऊ, सितम्बर 3 -- लखनऊ, संवाददाता। एक जालसाज ने खुद को यूके निवासी बताकर नौकरी और शादी का झांसा देकर आशियाना इलाके की एक युवती को झांसे में ले लिया और उसके बाद एयरपोर्ट, कस्टम व पुलिस का बहाना बनाकर 5.24 लाख ऐंठ लिए। इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्जकर साइबर क्राइम सेल की मदद से आगे की कार्रवाई की जा रही है। कोतवाली इलाके के भदरूख निवासी बिटाना रावत के मुताबिक कुछ माह पूर्व फेसबुक पर अमनप्रीत नाम की आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट आयी। पीड़िता ने स्वीकार कर लिया। मैसेंजर पर चैटिंग के दौरान आरोपी ने खुद को यूके का रहने वाला बताया। साथ ही उसने बिटाना की नौकरी भी यूको में लगवाने का झांसा दिया। भरोसा करते हुए पीड़िता ने यूके में नौकरी की इच्छा जतायी। इसके कुछ दिन बाद आरोपी ने परमिशन लेटर व टिकट की फोटो पीड़िता के व्हाट्सएप पर भेज दिय...