लखनऊ, जुलाई 10 -- नौकरी, शादी, महंगे होटलों में खिलाने-पिलाने, रुपये व अन्य प्रलोभन देकर किशोरियों और युवतियों को बेचने वाले एक गिरोह का गुरुवार को कृष्णानगर पुलिस ने राजफाश किया। गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर दो किशोरियों को मुक्त करा लिया है। इस गिरोह के सदस्य लड़कियों को बहला फुसलाकर ले जाते थे और मध्य प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में 50 हजार से एक लाख रुपये में बेच देते थे। गिरोह ने 15 से अधिक लड़कियों को बेचने की बात कबूली है। उनके बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है। पुलिस उपायुक्त दक्षिणी निपुण अग्रवाल के मुताबिक कृष्णानगर इलाके में रहने वाले वीआईपी सुरक्षा में तैनात एक पुलिस कर्मी की 16 वर्षीय बेटी 30 जून को लापता हो गई थी। उसने अपने पिता के मोबाइल पर वायस मैसेज भेजकर कहा था कि पापा मुझे मत खोजना, मैं भगवान के पास जा रही हूं। क...