हजारीबाग, जुलाई 12 -- दारू प्रतिनिधि दस जुलाई को झुमरा- मेढकुरी रोड में सड़क हादसा हो गया था। हादसा में बोलेरो ने झुमरा बाजार से मवेशी बेचकर घर जा रहे तीन लोगों को अपने चपेट में लिया था। जिसमें दो की मौत घटना स्थल और एक की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गई थी। मृतकों में बासुदेव यादव , रामसेवक मेहता और बंशी महतो के शामिल थे। तीनों दारू प्रखंड के मेढकुरी के रहने वाले थे। गुस्साए लोगों ने शुक्रवार को दो शवों को सड़क पर रखकर करीब शाम चार बजे एनएच 522 झुमरा डिपो चौक सड़क जाम कर दिया। जाम कर रहे लोगों ने मृतकों के परिजन के लिए नौकरी, बोलेरो चालक की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग कर रहे थे। जाम लगभग तीन घंटा रहा। सड़क जाम से राहगीरों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। दोनों ओर गाड़ियों की लम्बी कतार लग गई। जाम की सूचना मिलते ही सीओ रामबालक कुमार, ब...