रुद्रपुर, जुलाई 17 -- खटीमा। नौकरी दिलाने और स्टार रेटिंग के नाम पर बिटक्वाइन दिलाने के नाम पर एक युवती से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने युवती की तहरीर के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को सौंपी तहरीर में पूजा भंडारी निवासी झनकट ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने नौकरी दिलाने और स्टार रेटिंग में बिटक्वाइन में निवेश करने का झांसा देकर ठगी कर ली। आरोपी ने 20 जून को अलग-अलग खातों में उससे ऑनलाइन 7 लाख 82 हजार 700 रुपये ठग लिए। जब तक उसे ठगी का अहसास होता तब तक वह काफी रुपये दे चुकी थी। कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 318(4)बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...