बुलंदशहर, दिसम्बर 13 -- जनपद में साइबर ठगी का एक और मामला सामने आया है, जिसमें फर्जी नौकरी इंटरव्यू के नाम पर एक बैंक कर्मचारी से 63 हजार रुपये की ठगी कर ली गई। पीड़ित ने साइबर पुलिस स्टेशन और एसएसपी से मामले में प्राथमिकी दर्ज कर राशि वापस दिलाने की गुहार लगाई है। जानकारी के अनुसार, सरवर हुसैन निवासी गांव अड़ौली अनूपशहर रोड, बुलंदशहर, जो कि एचडीएफसी बैंक में कर्मचारी और अकाउंट होल्डर है, को 14 जुलाई 2025 की शाम करीब 5:20 से 6:30 बजे के बीच एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने स्वयं को शाइन.कॉम का प्रतिनिधि बताया और नौकरी इंटरव्यू के नाम पर व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजा। लिंक के जरिए एक मोबाइल ऐप डाउनलोड कराया गया। पीड़ित के अनुसार, ऐप डाउनलोड करने के कुछ ही समय बाद उनके एचडीएफसी सैलरी अकाउंट से 63,000 रुपये कट गए। यह राशि नेट बैंकिंग के माध्यम से खाते म...