नई दिल्ली, अगस्त 25 -- प्रभात कुमार नई दिल्ली। नौकरीपेशा में रहते हुए यदि आप भी आनलाइन या छुट्टियों में क्लास पूर करके एलएलबी की डिग्री लेते हैं तो वह अवैध मानी जाएगी। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय ने संसद को बताया है कि 'एलएलबी पाठ्यक्रम के लिए किसी भी शैक्षणिक संस्थानों को आनलाइन या छुट्टियों में कक्षा संचालन की अनुमति नहीं है। मंत्रालय ने नौकरीपेशा, खासकर सरकारी अधिकारियों द्वारा आनलाइन या छुट्टियों में कक्षा पूरी करके एलएलबी की डिग्री प्राप्त करने के सवाल पर संसद को यह जानकारी दी है। कानून मंत्रालय ने कहा है कि 'यदि कार्यरत अधिकारियों या पेशेवर एलएलबी की डिग्री हासिल करते हैं और अपनी पहली नौकरी से सेवानिवृति के कई सालों बाद वकालत के पेशे में आते हैं, तो कानूनी मामलों को संभालने में उनकी विशेषज्ञता और तत्परता संदिग्ध मानी जाएगी। कें...