नई दिल्ली, फरवरी 15 -- इनकम टैक्स पर राहत के बाद नौकरीपेशा लोगों को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार एक और बड़ा तोहफा देने वाली है। दरअसल, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) 28 फरवरी को अपने केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) की बैठक में 2024-25 के लिए भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर को बदल सकती है। सूत्रों के मुताबिक बैठक में 2024-25 के लिए पीएफ डिपॉजिट पर ब्याज दर को 8% से ज्यादा और पिछले साल के लिए घोषित 8.25% के करीब बरकरार रखा जा सकता है। बता दें कि किसी भी वर्ष के लिए पीएफ जमा पर ब्याज दर पहले EPFO द्वारा सुझाई जाती है और फिर सीबीटी द्वारा अधिकृत की जाती है। इसे नोटिफाई करने से पहले वित्त मंत्रालय द्वारा मंजूरी जरूरी है। इसके बाद ब्याज राशि बाद में ईपीएफओ ग्राहकों के खातों में जमा की जाती है।65 मिलियन से अधिक ग्राहक बता दें कि ईपीएफओ के 65 मिलिय...