नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- Small savings schemes: केंद्र सरकार ने छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों पर फैसला ले लिया है। नौकरीपेशा लोगों के लिए लोकप्रिय लोक भविष्य निधि (पीपीएफ) की ब्याज दर पर भी फैसला हो गया है। अगर आप पीपीएफ के निवेशक हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, सरकार ने अक्टूबर से शुरू होने वाली तीसरी तिमाही के लिए पीपीएफ ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया। यह लगातार सातवीं तिमाही है जब ब्याज दरों को यथावत रखा गया है।कितनी है ब्याज दर पीपीएफ की ब्याज दर 7.1 प्रतिशत है। सरकार समर्थित यह स्कीम लंबे समय से निवेशकों की पहली पसंद रही है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें निवेश पर मिलने वाला ब्याज और मैच्योरिटी पर मिलने वाली राशि पूरी तरह टैक्स फ्री होती है। पीपीएफ खाते की अवधि 15 साल की होती है, जिसे आप 5-5 साल की अवधि में आगे बढ़ा सकते ...