मोतिहारी, जून 18 -- मोतिहारी। नौकरीपेशा माता-पिता के लिए कार्यस्थल पर बच्चों की देखभाल की चिंता अब बीते दिनों की बात होती जा रही है। ऐसे माता-पिता के लिए पालना घर का कांसेप्ट बेहद उपयोगी साबित हो रहा है। मोतिहारी शहर में दो पालना घर इस दिशा में बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं। एक पालना घर कलेक्ट्रेट के राजेन्द्र भवन में और दूसरा एसपी ऑफिस कैंपस में संचालित हो रहा है। यहां प्रशासन व पुलिस विभाग से जुड़े पदाधिकारी व कर्मियों के बच्चों की देखभाल की जाती है। वर्ष 2024 में शुरू हुआ राजेंद्र भवन स्थित पालना घर: राजेन्द्र भवन स्थित पालना घर वर्ष 2024 में शुरू हुआ। यह पालना घर वर्तमान में 10 बच्चों की देखभाल कर रहा है। यहां बच्चों के खेलने से लेकर पढ़ाई, सोने और खाने तक की सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए एयर कूलर की व...