संवाददाता, जुलाई 12 -- नौकरी, रुपए और शादी का लालच देकर किशोरी और युवतियों की खरीद-फरोख्त वाले गिरोह के बारे में पुलिस के हाथ कई राज लगे। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि गिरोह के तस्कर संतोष और मनीष भंडारी ने यूपी के अलावा बिहार, झारखंड, अहमदाबाद और छत्तीसगढ़ की 15 से अधिक लड़कियों को अब तक बेचा है। लखनऊ की कृष्णानगर पुलिस अब बेची गई इन लड़कियों का ब्योरा जुटा रही है। यह कहां की रहने वाली हैं? गुमशुदगी किन-किन थानों में दर्ज है? अन्य तथ्य जुटा रही है। पुलिस उपायुक्त दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने बताया कि जेल भेजे गए तस्कर संतोष और मनीष भंडारी की जल्द ही विवेचक कस्टडी रिमांड लेगी। यह भी पढ़ें- UP में ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले रहें सावधान, 5 बार की ये गलती तो होगा बड़ा ऐक्शन दोनों को रिमांड पर दोनों से गहन पूछताछ कर गिरोह और बेची गई लड़कियों के बा...