पटना, जुलाई 8 -- केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने युवा आयोग के गठन के बिहार कैबिनेट के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा है कि यह फैसला राज्य के युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर उपलब्ध कराने और आत्मनिर्भर बनाने में लाभकारी साबित होगा। साथ ही बिहार की निवासी महिलाओं को राज्य सरकार की नौकरी में 35% प्रतिशत आरक्षण देने के फैसले का भी स्वागत किया। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि यह फैसला बिहार के हित में है। इस फैसले से बिहार के नौजवानों को रोजगार में न सिर्फ आसानी होगी, बल्कि उनको प्रशिक्षित करने और आत्मनिर्भर बनने में भी मदद मिलेगी। बिहार के युवा आत्मनिर्भर और सक्षम बनें, तरक्की और उन्नति की ओर आगे बढ़ें, इस दिशा में युवा आयोग का गठन महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक है। वहीं, उन्होंने बिहार की निवासी महिलाओं को...