शिमला, अगस्त 20 -- हिमाचल विधानसभा के मॉनसून सत्र में बुधवार को सरकारी व निजी क्षेत्र में नौकरियों को लेकर भारी हंगामा हुआ। प्रश्नकाल के दौरान विपक्षी सदस्यों नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, विपिन परमार, सतपाल सिंह सत्ती और बिक्रम सिंह ने सरकार पर युवाओं को नौकरी के वादे पूरे न करने का आरोप लगाया, जबकि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सरकार की तरफ से अब तक दी गई नौकरियों और भविष्य में भर्ती की योजना का पूरा ब्यौरा दिया। मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार रोजगार के मामले में गंभीर है और अब तक 23,191 युवाओं को सरकारी क्षेत्र में नौकरी दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि बीते दो वर्षों में 5,960 नए सरकारी पद सृजित किए गए हैं, जबकि 1,783 गैरजरूरी पद समाप्त किए गए हैं। इसके अलावा शिक्षा विभाग में 7,000, पंप ऑपरेटर के 5,000, नर्सिंग में 1,10...