कानपुर, अगस्त 21 -- कानपुर दक्षिण, संवाददाता। जिसने भरोसा तोड़ कर लाखों के जेवर चुरा लिए, उसी नौकरानी को जब पुलिस जेवरों समेत पकड़ लाई तो मालकिन भावुक हो गई। पुलिस से बोली-इसने बहुत दिन तक रोटियां बना कर खिलाई हैं। इसे छोड़ दीजिए। मैं रिपोर्ट नहीं लिखवाऊंगी। पुलिस को अंतत: नौकरानी को छोड़ना पड़ा। किदवईनगर एच टू ब्लॉक निवासी पुरुषोत्तम और प्रेरणा बंसल के घर पर परमपुरवा की एक महिला कई साल से खाना बनाने और झाड़ू पोछा का काम करती थी। इंस्पेक्टर धर्मेंद्र राम के मुताबिक बुधवार को प्रेरणा ने सूचना दी कि घर के कमरे में रखी अलमारी से लाखों के गहने गायब हैं। घर में कोई बाहरी आया नहीं है। केवल नौकरानी भोजन बनाने आई थी। इस पर पुलिस ने नौकरानी के परमपुरवा स्थित घर पर छापा मार दिया। तलाशी में उसके घर से चुराए हुए गहने बरामद कर लिए गए। वह बहुत गिड़गिड़...