धनबाद, मई 7 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता पुलिस लाइन में रहनेवाली एक नौकरानी को सरकारी लाभ दिलाने का झांसा देकर एक अंजान महिला ने उसका बैंक खाता खुलवाया। इसके बाद खाते में अवैध रूप से ढाई करोड़ रुपए मंगाए और किस्तों में रुपए निकाल कर महिला चंपत हो गई। इतनी बड़ी लेन-देन की जानकारी मिलने पर बैंककर्मी नौकरानी को खोजते हुए उनके घर पहुंचे। बैंककर्मी से नौकरानी के खाते में ढाई करोड़ रुपए के लेन-देने की जानकारी मिली। पुलिस लाइन बाउरीपाड़ा एचडीएफसी बैंक के पास रहने वाली मंटू बाउरी की पत्नी अपर्णा देवी (नौकरानी) ने मामले की शिकायत धनबाद साइबर थाना में की है। अपर्णा ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र सरायढेला शाखा में उनके बैंक खाते से ढाई करोड़ रुपए का अनधिकृत लेन-देन हुआ है। अपर्णा ने बताया कि वह पढ़ी-लिखी नहीं है। घरों में चूल्हा-...