जमशेदपुर, जनवरी 29 -- बिष्टूपुर निवासी कपड़ा व्यापारी रमेश काउंटिया के घर में डकैती नौकरानी मेड के बेटे ने ही कराई थी। नौकरानी उस घर से दो दिन पहले ही काम छोड़ चुकी थी। उसका बेटा सोनू बाग अपनी मां को छोड़ने के लिए अक्सर कपड़ा व्यापारी के घर जाता था। उसे मालूम था कि उस घर में बुजुर्ग दंपती अकेले रहते हैं। इसका फायदा उठाकर उसने डकैतों की टीम तैयार की और घटना को अंजाम दिया। इस मामले में अंजू देवी काउंटिया के बयान पर मामला दर्ज किया गया था, जिसमें बताया गया था कि जोमैटो का कर्मचारी बनकर पार्सल देने के नाम पर डकैतों ने दरवाजा खुलवाया और डकैती की। मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि जांच सिटी एसपी कुमार शुभाषीश के नेतृत्व में शुरू की गई, जिसमें डीएसपी सीसीआर मनोज ठाकुर, थानेदार उमेश ठाकुर, अवर निरीक्षक आकाश कुमार पांडेय, रंज...