हरिद्वार, अगस्त 9 -- सर्राफा कारोबारी और उसके परिवार को चाय में नशा खिलाकर बेहोश करने और घर से चोरी के प्रयास करने वाली दो महिलाओं के साथ दो युवक भी थे। दोनों युवक बाहर कुछ दूरी पर कार में बैठकर उनका इंतजार कर रहे थे। सीसीटीवी फुटेज में दोनों युवक साफ नजर आ रहे हैं। फुटेज में दिखा कि चोरी के बाद महिलाएं उन्हीं के साथ कार में बैठकर मौके से फरार हो गईं। पुलिस ने फुटेज के आधार पर दोनों युवकों की पहचान करने की कवायद तेज कर दी है। माना जा रहा है कि यह पूरा घटनाक्रम पहले से सोची-समझी साजिश के तहत अंजाम दिया गया। पुलिस ने फरार महिलाओं और कार में मौजूद दोनों युवकों की मोबाइल लोकेशन खंगालनी शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...