समस्तीपुर, जून 24 -- सरायरंजन। प्रखंड के नौआचक पंचायत के वार्ड नंबर 01 में मृतक सत्येन्द्र राय के परिजनों से मिलने पहुंचे जलसंसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी। मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मृतक की पत्नी को तत्काल 20 हजार का चेक दिया। चेक देने से पूर्व मंत्री ने शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दिया। ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व सत्येंद्र राय (31) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामाश्रय प्रसाद, संजय राय, राजीव कुमार दास, रंजीत महतो, सुशांत कुमार, विधाकर झा, जितेन्द्र कुमार, रितेश यादव, आदिल इमाम, विशाल कुमार, विमल झा, नागराज झा आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...