सिद्धार्थ, अक्टूबर 6 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में तीन नवंबर को दीक्षांत समारोह आयोजित होगा। विवि प्रशासन की ओर से दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल पाने वाले 37 मेधावियों की सूची जारी कर दी गई है। इसमें जारी मेधावियों के बारे में आपत्ति 14 अक्टूबर तक मांगा गया है। आपत्ति निस्तारण के बाद गोल्ड मेडल के लिए अंतिम सूची को जारी किया जाएगा। सिद्धार्थ विवि के कुलसचिव दीनानाथ यादव की ओर से जारी पत्र के मुताबिक नौवें दीक्षांत समारोह में विभिन्न पाठ्यक्रमों में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की अंतिम श्रेष्ठता सूची, श्रेष्ठता सूची निर्माण व पदक निर्माण समिति के सदस्यों के द्वारा निर्मित कर ली गई है। श्रेष्ठता सूची के संदर्भ में कोई आपत्ति 14 अक्टूबर तक मान्य होगी। उसके बाद सूची को फाइनल मानकर चिं...