कोडरमा, फरवरी 15 -- चंदवारा, निज प्रतिनिधि। डीवीसी विस्थापित संघर्ष समिति उरवां (कोडरमा व हजारीबाग ) के द्वारा विभिन्न मांगों के समर्थन में उरवां फॉर्म के बगल जारी अनिश्चितकालीन धरना नौंवे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। नौंवे दिन का धरना में समाजसेवी सैयद अनवर अध्यक्षता में सभा की गई। सभा में जिला परिषद सदस्य महादेव राम , समिति के संयोजक कृष्ण यादव, उरवां पंचायत के मुखिया मनोज पासवान पूर्व मुखिया वीरेंद्र पासवान, मोती दास, अरुण कुशवाहा , मथुरा यादव , पंचायत समिति सदस्य रामविलास पासवान , वार्ड सदस्य मनोज राम , उप मुखिया प्रतिनिधि रघुनाथ यादव, कैलाश पासवान, कैलाश यादव ,सरजू यादव ने भी संबोधित किया। अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि डीवीसी प्रबंधन धरना में बैठे हुए प्रतिनिधियों से बात करने के लिए टालमटोल कर रहा है, जबकि कड़ाके की ठंड चल रही है...