रामपुर, सितम्बर 27 -- बी पैक्स के कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन शुक्रवार को भी जारी रहा। कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विकास भवन में बीते नौ दिनों से धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है और उनकी समस्याओं का निदान नहीं किया जाता तब तक वह अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे। कर्मचारियों ने रामपुर से एआर कोआपरेटिव को हटाने की मांग की। इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष महेश कुमार मौर्य, शाकिर, गेंदनलाल, विभोर सक्सेना, जगदीश सरन पांडेय, विक्रम यादव, मनीष यादव, रोहित कुमार, जाहिद खां, राजवीर यादव, निखिलेश भटनागर आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...