गुड़गांव, अगस्त 1 -- गुरुग्राम। जिले में नौंवी से बारहवीं कक्षा तक का कोई छात्र अब 15 अगस्त तक स्कूल में दाखिला ले सकता है। शुक्रवार को हरियाणा सेकेंडरी शिक्षा निदेशालय की ओर से छात्रों के दाखिले के लिए 30 जुलाई से से बढ़ाकर 15 अगस्त तक कर दी है। निदेशालय ने प्रदेश के जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर दिया है। जिसमें कहा गया है कि किन्हीं कारणों से अगर नौंवी से बारहवीं कक्षा तक का कोई विद्यार्थी स्कूल में दाखिला नहीं ले सका। उसको दाखिले से वंचित न रखा जाए। निदेशालय के मुताबिक सभी जिला शिक्षा अधिकारी अपने अधीनस्थ संबंधित स्कूलों के मुखियाओं को निर्देशित करें। वहीं राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को इसके बारे में सीबीएसई द्वारा जारी दिशा निर्देशों अनुसार ही कार्य करने को कहा गया है। बता दें कि पहले दाखिले...