मुजफ्फरपुर, जून 19 -- मुजफफरपुर, प्रसं. अहियापुर थाना के एक गांव में नौंवी की नाबालिग छात्रा से चाकू के नोक पर दुष्कर्म का प्रयास किया गया है। इसको लेकर छात्रा की मां के आवेदन पर गांव के ही सोनेलाल महतो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस को बताया है कि आरोपित काफी दिनों से बेटी पर बुरी नजर रखे हुए था। रात में घर में घुस गया और बेटी के साथ गलत काम करने का प्रयास किया। विरोध पर चाकू निकाल कर भिड़ा दिया। जब बेटी रोने लगी तो छोड़कर भागा। आरोपित के डर से बेटी की पढ़ाई भी बाधित हो गई है। अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...