मुजफ्फरपुर, जुलाई 5 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नौंवी की छात्रा की संदिग्ध परिस्थिति में मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का पुलिस इंतजार कर रही है। ताकि स्पष्ट हो सके कि मामला हैंगिंग का है या गला दबाकर हत्या का। इसके अलावा छात्रा और आरोपित युवक दोनों के मोबाइल नंबरों का सीडीआर भी निकाला जा रहा है। पुलिस को मामला संदिग्ध लगा रहा है। दूसरी ओर घटना के चार दिन बाद भी आरोपित पुलिस की पकड़ से बाहर है। थानेदार ने कहा कि फरार चल रहे आरोपित युवक की गिरफ्तारी को लेकर भी लगातार छापेमारी जारी है। दो दिन के अंदर पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी मिल जाने की संभावना है। जानकारी हो कि सोमवार की शाम नौंवी की छात्रा की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। घर में फंदे से लटका उसका शव बरामद हुआ था। उसके बाद परिजन और ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ जमकर हंगा...