फरीदाबाद, जनवरी 20 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने नौवीं एवं 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। 11वीं कक्षा की परीक्षा 16 फरवरी से, जबकि नौवीं की 17 फरवरी से शुरू होंगी। वहीं 11वीं कक्षा की परीक्षा 10 मार्च और नौंवी की पांच मार्च को संपन्न होगी। छात्र बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर जाकर डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड द्वारा जारी 11वीं कक्षा की डेटशीट के अनुसार परीक्षाएं सुबह 8:30 से 11:30 बजे तक कराई जाएंगी। 16 फरवरी को इंग्लिश कोर व इलेक्टिव, 17 फरवरी को फाइन आर्ट्स, 18 फरवरी को हिंदी कोर व इलेक्टिव, 19 फरवरी को होम साइंस, 20 को एग्रीकल्चर व साइकॉलजी, 21 फरवरी को भूगोल, 23 फरवरी को भौतिक विज्ञान व अर्थशास्त्र, 24 फरवरी को शारीरिक शिक्षा, 25 फरवरी को पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, अकाउं...