अररिया, दिसम्बर 15 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि केएन इंटर कॉलेज कुर्साकांटा सहित इंटर की शिक्षा प्रदान करने वाले प्लस टू विद्यालयों में 11 वीं की त्रैमासिक परीक्षा सोमवार से शांतिपूर्ण व कदाचार माहौल में शुरु हुआ। केएन इंटर कॉलेज कुर्साकांटा के प्राचार्य प्रो. अजय कुमार झा ने बताया कि परीक्षा में डेढ़ सौ से अधिक बच्चे शामिल हो रहे हैं। परीक्षा दो पाली में ली गई है। विज्ञान संकाय में प्रथम पाली में भौतिक विज्ञान, वाणिज्य संकाय में ईपीएफ व कला संकाय में दर्शनशास्त्र की परीक्षा ली गई है। जबकि द्वितीय पाली में विज्ञान संकाय के रासायन विज्ञान, कला संकाय के राजनीति शास्त्र व वाणिज्य संकाय एकाउंट विषय की परीक्षा ली गई है। मौके पर प्रो अनिल झा, प्रो प्रदीप ठाकुर, प्रो संतोष सुमन, प्रो विजय कांत झा, प्रो उमंग वर्मा, प्रो रानी ठाकुर, प्रो सुजाता कु...