नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- दिल्ली में पलूशन कम करने के लिए लागू किए गए नो 'पीयूसी, नो फ्यूल' नियम के बाद बीते 4 दिनों में 10,000 गाड़ियां अनिवार्य एमिशन टेस्ट में फेल हो गई हैं। इस बीच दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने नियमों का उल्लंघन करने वाली फैक्ट्रियों और ऑफिसों को कड़ी चेतावनी दी है कि अब बिना नोटिस दिए सीधे ऐक्शन होगा। प्रदूषण फैलाने वाली कंपनियों को सील किया जाएगा और वर्क-फ्रॉम-होम नियमों का पालन नहीं करने वाली कंपनियों पर भी भारी जुर्माना लगाया जाएगा। मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि 16 दिसंबर की देर रात तक 2,12,332 नए पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल (PUC) सर्टिफिकेट जारी किए गए। इसी दौरान लगभग 10,000 गाड़ियां अनिवार्य एमिशन टेस्ट में फेल हो गई हैं। डिप्टी कमिश्नर और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) के अधिकारी अवैध फैक्टरियों ...